FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyBhagwant MannFrontline news channelPoliticsPunjabPunjab cm

SFJ ने दी CM मान को निशाना बनाने की धमकी, रखा लाखों डॉलर का ईनाम

फ्रंट लाइन – सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाना बनाने की धमकी दी है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जो कोई उन्हें भगवंत मान के विदेश दौरों की ‘अग्रिम’ जानकारी देगा, उसे एक लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा। पन्नू के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बहुत बार बेअदबियां हुई हैं।
पन्नू के मुताबिक, भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कहा था कि वह इन बेअदबियों के दोषियों को सजा देंगे लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। जारी वीडियो में पन्नू ने कहा कि सिर्फ खालिस्तान के आने से ही ऐसी हरकतें रुक सकती हैं। गुलामी की बीमारी का इलाज भारतीय संविधान के तहत ठीक नहीं किया जा सकता है। इसी तरह बरगाड़ी कांड में बेअदबी के आरोपियों को सजा दिलाने में सहयोग करने वाले हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी भाइयों का साथ दिया, मान सरकार और डी.जी.पी. यादव द्वारा उन पर और उनके परिवारों पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। यहां बता दें कि खालिस्तान रेफरेंडम के अगले चरण का मतदान 29 जनवरी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया बताया जा रहा है
SFJ threatens to target CM Mann, puts up million dollar reward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *