फ्रंट लाइन (कोटकपूरा) डेरा प्रेमी प्रदीप के हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। डेरा प्रेमी के कातिल राज हुड्डा को काबू कर लिया गया है। इस मामले ए.जी.टी.एफ. की टीम को कामयाबी हासिल हुई है। जयपुर के राम नगर में ए.जी.टी.एफ. ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। बता दें कि राज हुड्डा हरियाणा मॉडयूल का चौथा शूटर था। पुलिस और शूटर के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस दौरान राज हुड्डा को गोलियां लगने से गंभीर घायल हुआ है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि राज हुड्डा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार राज हुड्डा को 2 गोलियां लगी हैं। इसके बाद डी.जी.पी. पंजाब ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पुलिस ने डेरा प्रेमी कत्लकांड के शूटर को जयपुर के राम नगर में एनकाउंटर में मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डेरा प्रेमी हत्याकांड मामले में पुलिस 5 शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है। 6वां आरोपी राज हुड्डा पुलिस की गिरफ्तर से बाहर था जिसका आज एनकाउंटर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिक्रयोग्य है कि 10 नवंबर सुबह सवा 7 बजे डेरा प्रेमी प्रदीप की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 6 शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद 24 घंटे के अंदर दिल्ली पुलिस ने 3 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें एक जितेंदर नाम का शख्स और 2 नाबालिग थे। पंजाब पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी। राजस्थान के जयपुर में पंजाब पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई थी।
Encounter of the murderer of dera lover Big news has come out in the murder case of Dera lover Pradeep