मशहूर पंजाबी सिंगर नछत्तर गिल पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी का हुआ देहांत
मशहूर पंजाबी सिंगर नछत्तर गिल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार नछत्तर गिल की पत्नी दलविंदर कौर का गत रात 48 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थी।
आपको बता दें कि कल यानि 17 नवंबर को उनके बेटे की शादी थी लेकिन इससे पहले ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि 14 नवंबर को उनकी बेटी सरप्रीत कौर विवाह के बंधन में बंधी थी। आज बंगा रोड फगवाड़ा स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Mountain of sorrows broken on famous Punjabi singer Nachhatar Gill, wife died