फ्रंट लाइन (लुधियाना) टिब्बा रोड़ स्थित माया नगर इलाके में होजरी वेस्ट के एक गोदाम में भयानक आग लग गई। आग इतनी भीषण है, उसने पड़ोस का घर भी अपने चपेट में ले लिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लग गई है। गोदाम के अंदर मालिक की 2 गाडिय़ा भी खड़ी थी। जोकि आग की चपेट में आ गई। आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। क्योंकि, जहां आग लगी है, वह सारा इलाका होजरी वेस्ट के गोदाम से भरा पड़ा है। फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी है।
Fierce fire in clothes warehouse, 5 fire engines reached