फ्रंट लाइन (कपूरथला) धार्मिक स्थल पर माथा टेकने ज रहे कपूरथला के 2 दोस्तों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नकोदर स्थित धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे। इसी बीच जब वह दोनों पिंड टूटा और जहांगीर के बीच एपेक्स स्कूल नजदीक पहुंचे तो उनका मोटरसाइकिल कार के साथ टकरा गया। मौके पर दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे तक उड़ गए। वहीं इस घटना के बाद परिवार सहित इलाके में शोक की लहर है।
Big accident with 2 friends going to pay their respects at religious place, screaming