FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के मशहूर कॉलेज के Hostel में छात्र ने मौत को लगाया गले, मचा बवाल

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) थाना मकसूदा के अंतर्गत आते एन.आई.टी. कॉलेज के हॉस्टल में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी देते एस.एच.ओ. मकसूदा ने बताया कि उन्हें गत रात सूचना मिली की एन.आई.टी. कॉलेज के हॉस्टल में एक स्टूडेंट द्वारा पंखे के साथ लटक कर सुसाइड कर ली गई है। पुलिस ने स्टूडेंट के घरवालों को सूचित कर दिया है तथा हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है। मृतक स्टूडेंट की पहचान पंकज केसरी पुत्र दुर्गा केसरी निवासी गडरिया बनारस यूपी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
Student embraces death in Jalandhar’s famous college hostel, creates ruckus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *