फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार वेरका मिल्क प्लांट नजदीक नाका लगा कर खड़े ट्रैफिक पुलिस के एएसआई संजीव कुमार को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इलाज दौरान एएसआई की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी करनी शुरू कर दी गई है।
कार चालक हरियाणा (होशियारपुर) का बताया जा रहा है। मृतक मुलाजिम के साथ ड्यूटी पर तैनात एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को जब पीएम ने आना था तो वह एएसआई संजीव के साथ वेरका मिल्क प्लांट नजदीक नाके पर तैनात थे। जब उन्होंने एक गाड़ी को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो उसने रेस दबा दी और एएसआई संजीव को रौंद कर फरार हो गया। संजीव को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जिनकी कुछ समय बाद मौत हो गई। सूचना मिलते ही एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल भी मौके पर पहुंच गए थे। रविवार को एएसआई का अंतिम संस्कार कर दिया गया था
Big incident in Jalandhar, youth mounted car on ASI