FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब के लिए चिंता भरी खबर, 10 हजार के पार पहुंचा ये आंकड़ा

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब के लिए चिंता भरी खबर है। दरअसल, राज्य में पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। इस बार धान की कटाई के बाद आगजनी की कुल घटनाएं 10,214 तक पहुंच गई हैं। यह पिछले साल की तुलना बहुत ज्यादा हैं। 2021 में 28 अक्तूबर तक पराली जलाने की कुल 7503 घटनाएं रिकॉर्ड की गई थीं, जो इस बार 2711 के साथ बढ़कर 10,214 हो गई हैं। इस वर्ष यह भी पहली बार हुआ है कि एक दिन में 2 हजार से ज्यादा आगजनी की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। 28 अक्तूबर को सैटेलाइट ने प्रदेशभर में पराली जलाने की कुल 2067 घटनाएं रिकॉर्ड की हैं, जो इस बार का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले केवल 26 अक्तूबर को ही सबसे ज्यादा 1238 आगजनी की घटनाएं रिकॉर्ड की गई थीं।
पिछले कुछ दिनों में आया आंकड़ों में उछाल
पराली जलाने की घटनाओं में यह उछाल पिछले कुछ दिनों में ही आया है। 21 अक्तूबर तक प्रदेशभर में 400-500 आगजनी की घटनाएं ही रिकॉर्ड हो रही थीं लेकिन 23 अक्तूबर के बाद से आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद 26 अक्तूबर से लगातार यह आंकड़े उछाल पर हैं। 
31 अक्तूबर तक का समय चुनौती भरा
पंजाब में जिस तरह आंकड़ों में उछाल आ रहा है, उससे 31 अक्तूबर तक का समय चुनौती भरा रह सकता है। अगर यह आंकड़े लगातार उछाल पर रहे तो हवा में प्रदूषण का खतरा बढ़ेगा। ऐसा इसलिए भी है कि सर्दियों की दस्तक के साथ आसमान में प्रदूषण के कण एक पतली लेयर बना देंगे, जो आसमान में धुंध की तरह छा सकती है। इससे सांस की बीमारियों से ग्रसित मरीजों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। Worrying news for Punjab, this figure has crossed 10 thousand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *