फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) जालंधर में आए दिन गोलियां चलाने का सिलसिला जारी रहता है लेकिन अब तो त्योहारों पर भी वारदातें होने लगी हैं। इसी तरह जालंधर के किला मोहल्ला में दिवाली पर देर रात कई युवकों ने गोलियां चलाईं। इतना ही नहीं तेजधार हथियारों से लैस युवकों ने जमकर तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात किला मोहल्ला में कुछ युवकों ने गोलियां चलाईं। तेजधार हथियारों से लैस इन युवकों ने घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की और उनके शीशे तक तोड़ दिए। इस दौरान कई मोहल्ला निवासी घायल भी हो गए। इस वारदात की सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनके द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
Bullets fired on Diwali night in Jalandhar, incident caught on CCTV