फ्रंट लाइन (अमृतसर) आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले पंजाब के लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकार बनाने के चुनावी वादे को पूरा करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए प्रति यूनिट 300 रुपए की छूट देने की घोषणा की थी।। पिछले महीने कई लोगों का बिल जीरो हो गया है, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन ने अब एक सर्कुलर के जरिए नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक हर महीने 7 से 10 किलोवाट लोड के करीब 50 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल हर महीने आएगा। घरेलू सप्लाई और गैर घरेलू सप्लाई को पहले 2 महीने का बिल आता था। अब पावरकॉम मैनेजमेंट पंजाब के सभी डी.एस. और एन.आर.एस. कनेक्शन की हर महीने रीडिंग लेकर बिल भेजा जाएगा।
बता दें कि इस सर्कुलर के जारी होने से उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा। पहले जब 2 महीने का बिल आता था तो उपभोक्ताओं की बिजली यूनिट भी ज्यादा बढ़ जाती थी और बिल भी उसी के मुताबिक आता था। अब हर महीने बिल आने से उपभोक्ताओं को इस तरफ से राहत मिलेगी, क्योंकि बिजली यूनिट भी कम जलेगी और यूनिट के रेट के हिसाब से बिल भी कम आएगा। Important news for consumers, PSPCL issued a new order regarding electricity bills