FRONTLINE NEWS CHANNEL

AccidentFrontline news channelMoga

बेटी को दिवाली देने जा रहे मां-बेटे के साथ दर्दनाक हादसा, पलों में उजड़ गई खुशियां

फ्रंट लाइन (मोगा) यहां के गावं डाला नजदीक भयानक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बेटी को दिवाली देने जा रही है। 
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे गांव डाला से मोगा आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और साइकिल में जा घुसा। इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास से गुजर रहे कार चालक ने मां-बेटे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटे को गंभीर चोटे लगी है। वहीं इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है।  
Traumatic accident with mother-son going to give Diwali to daughter, happiness ruined in moments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *