FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyFrontline news channelJalandhar

वार्ड नं 74 से आम आदमी पार्टी से कश्मीर सिंह प्रबल दावेदार को वार्ड के लोग दे रहे भरपूर आशिर्वाद

फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) कश्मीर सिंह ब्लाक इंचार्ज हल्का जालंधर वैस्ट आम आदमी पार्टी जिन्होंने ने पार्टी को मजबूत करने के लिए 2017 नगर निगम चुनाव वार्ड न. 74 से लडे,मेहनत व इमानदारी व लोगों के प्रति सेवा भावना देख कर आम आदमी पार्टी की तरफ से हलका जालंधर वैस्ट से ब्लाक इंचार्ज की जिम्मेदारी दी 2022 विधानसभा चुनाव अपने पार्टी के वलंटीयर के साथ मिल दिन-रात मेहनत की आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई और अब 2022-23 में भी लोग अपना आशिर्वाद दे रहे हैं वार्ड नंबर 74 आम आदमी पार्टी के प्रबल दावेदार हैं कश्मीर सिंह ने 19 साल की उम्र में ही न दिन देखा न रात देखी समाज सेवा करनी शुरू कर दी थी और अब तक कर रहे है जिसको देख कर लोग अब कश्मीर सिंह को आम आदमी पार्टी का वार्ड नं 74 में प्रबल दावेदार के रूप में देख रहे है, इस बार वार्ड के लोग भरपूर आशिर्वाद दे रहे हैं और कह रहे हैं जनता की आवाज कश्मीर सिंह हमारा सेवादार इस बार ।
Kashmir Singh Block Incharge Halka Jalandhar West Aam Aadmi Party who joined the party

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *