FRONTLINE NEWS CHANNEL

सरकार की बेरुखी से परेशान कर्मचारी यूनियन, इस तारीख तक बढ़ाई हड़ताल

फ्रंट लाइन (लुधियाना) अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से कलम छोड़ो हड़ताल पर चल रही पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन ने पंजाब सरकार की बेरुखी से क्षुब्ध होकर दूसरी बार हड़ताल को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। 10 अक्तूबर से राज्य भर के सभी सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई यह हड़ताल अब 26 अक्तूबर तक जारी रहेगी। इस हड़ताल से सरकार के राजस्व को भी करोड़ों रुपए का नुक्सान हो रहा है।
इसकी पुष्टि करते हुए यूनियन के जिला प्रधान संजीव भार्गव, लखवीर सिंह, सुनील कुमार, अमित अरोरा, विकास जुनेजा, राजेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले कमचारियों की सब मांगें सरकार बनने के तुरंत बाद पूरी करने का आश्वासन देकर वोट हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार बनने के बाद जिस तरह बदले हैं उसका कोई और उदाहरण देखने को नहीं मिलता। Employees union upset by the callousness of the government, extended the strike till this date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *