फ्रंट लाइन (अमृतसर) अमृतसर के मेहता रोड पर पड़ते गांव अकालगढ़ ढैपईया नजदीक थाना जंडियाला गुरु अधीन आती पुलिस चौकी नवां पिंड को एक नौजवान का शव मिला है। मृतक की पहचान गुरदेव सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ताहरपुरा थाना मत्तेवाल के तौर पर हुई है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। युवक ने हाथ में नशीली दवा की सीरिंज पकड़े हुई थी। थाना जंडियाला गुरु की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि कल अमृतसर के कटड़ा बग्गी इलाके में नशे की वजह से दो भाइयों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान रोहन (21) और कालू (18) के रूप में हुई । पुलिस ने दोनों भाइयों के शव अपने कब्जे में ले लिए। मृतक युवकों के परिवार रो-रो कर बुरा हो गया है।
After the death of 2 real brothers, drug overdose wreaks havoc on another family