फ्रंट लाइन (लुधियाना) सलेम टापरी के न्यू अशोक नगर इलाके में मनपसंद सब्जी न बनने से गुस्साए युवक ने अपनी मां को छत से नीचे फैंक दिया। युवक ने दरिंदगी दिखते हुए सड़क पर गिरी मां की लोहे की रॉड से पिटाई की। जब उसका पिता बचाब करने आया तो युवक ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया। लोगों ने मौके पर युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां बजुर्ग महिला की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे ए.सी.पी. मनिंदर बेदी, इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने महिला की पहचान चरणजीत कौर व जख्मी की पहचान गुरचरण सिंह के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Kaliyugi son’s plight, mother put to death for not getting favorite food