फ्रंट लाइन (मेहतपुर) यहां के गांव बीटला थाना महितपुर में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक नशेड़ी दामाद ने ससुराल परिवार पर पैट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। इस घटना में उसकी पत्नी, बेटा, बेटी, सास और ससुर बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 4 की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दामाद काली नशा करने का आदी थी। इसी बात से दुखी होकर पत्नी बच्चों सहित अपने मायके गांव बीटला में रह रही थी। जब पत्नी अपने बच्चों और सास ससुर सहित कमरे में सो रही थी तो पीछे से आए दामाद काली ने पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
इतना ही नहीं जाते हुए दरवाजा भी बाहर से बंद कर गया। पुलिस द्वारा शवों को सिविल अस्पताल नकोदर में भेज दिया गया है। थाना प्रमुख बलराज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तालाश की जा रही है।
Heartbreaking incident, son-in-law burnt alive with wife in-laws family