फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) अमृतपाल सिंह द्वारा प्रभु यीशू मसीह को लेकर जो टिप्पणियां की गई है उसे लेकर आज ईसाई भाईचारा सड़कों पर उतरा हुआ है। इनके द्वारा आज पी.ए.पी. चौक में रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। ईसाई भाईचारे ने अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। समुदाय के दौरान शांत ढंग से रोष जताया जा रहा है।
जिक्रयोग्य है कि ‘वारिस पंजाबी दे’ मुखिया अमृतपाल सिंह की ओर से प्रभु यीशु पर टिप्पणी के बाद ईसाई भाई चारे की ओर से जालंधर में नेशनल हाइवे को बंद करने का ऐलान किया गया था। लेकिन देर रात पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा समुदाय को इस बात के लिए राजी कर लिया कि वो धरना प्रदर्शन करे, लेकिन एक साइड पर स्टेज लगा कर । अब समुदाय द्वारा PAP ग्राउंड के सामने एक साइड पर स्टेज लगाई गई है और प्रदर्शन किया जा रहा है।
प्रदर्शन को लेकर जतिंदर मसीह गौरव ने कहा कि उनका प्रदर्शन सिख भाईचारे के खिलाफ नहीं है, सिर्फ वारिस पंजाबी दे मुखिया अमृतपाल के खिलाफ है जिसने प्रभु यीशु पर विवादित टिप्पणी की है। आगे उन्होंने कहा की उनके पास अधूरा ज्ञान है और अधूरा ज्ञान सेहत के लिए हानिकारक होता है । उन्होंने कहा कि अमृतपाल पर बनती कार्रवाई की जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो ईसाई भाईचारे की तरफ से मीटिंग करने के बाद बड़ा कदम उठाया जाएगा।Comments made by Amritpal Singh about Lord Jesus Christ