फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) आरोग्य भारती के सहयोग से सनराइजर बैडमिंटन अकैडमी हंसराज महाविद्यालय गुलाब देवी रोड में एक बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें जालंधर के अलग-अलग क्षेत्रों से 60 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसका समय दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। और इसमें अलग-अलग उम्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें 35 से ऊपर 45 से ऊपर और U – 11, U – 14 के लड़के लड़कियों के मुकाबले करवाए जायेंगे। इसमें प्रमुख सहयोगी सज्जन संरक्षक डॉ. पी. के. गुगलानी, डॉ. विकास शर्मा, सचिव डॉक्टर नीरज सहगल, डॉ नीरज क्वात्रा, डॉ एन के शर्मा, डॉ सिद्धार्थ जेतली, डॉ नवीन सिक्का, डॉ राजेश शर्मा, डॉ चेतन जैरथ कार्यक्रम प्रबंधक नितिन शर्मा और जतिंदर (अर्जुन) जी का विशेष सहयोग है। खेल प्रतियोगिता का ड्रॉ 15 अक्तूबर सुबह 7 बजे निकाला जाएगा।
Badminton competition being organized by Sunrise Badminton Academy