फ्रंट लाइन (पटियाला) सनौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा (Harmeet Singh Pathanmajra) की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंची हैं। विधायक की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने श्री अकाल तख्त साहिब का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने पठानमाजरा के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पठान माजरा पर श्री गुरु ग्रंथ सरिब को अपवित्र करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पठान माजरा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में झूठ बोलकर दूसरी शादी की। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की। उन्होंने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से हरमीत सिंह पठान माजरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। गौरतलब है कि गुरप्रीत कौर का उनके विधायक पति के साथ बीते दो महीनों से विवाद चल रहा है। हरमीत सिंह पठानमाजरा ने गुरप्रीत कौर के साथ दूसरा विवाह किया था, लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही उनका गृहस्थ जीवन डगमगाने लगा। अगस्त महीने में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की दूसरी पत्नी ने उनके खिलाफ श्री अकाल तख्त पर शिकायत दर्ज कराई है। गुरप्रीत ने लिखा है कि पठान माजरा ने झूठ बोलकर उससे शादी की है, इसलिए उन्हें पंथ से निकाल दिया जाए।
AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra’s second wife reached Sri Akal Takht Sahib, made serious allegations