फ्रंट लाइन (तरन तारन) थाना सदर तरनतारन अधीन आते गांव मल्ल मोहरी में एक भाई की तरफ से अपने सगे भाई को मामूली जमीन के कब्जे को लेकर गोली मार कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। हत्या करने वाला आरोपी पंजाब पुलिस कमांडो का थानेदार बताया जा रहा है, जिसने अपनी निजी रिवाल्वर से घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर तरनतारन के इंस्पैक्टर गुरचरन सिंह मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार दलजीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव मल्ल मोहरी के साथ उसके सगे भाई जो पंजाब पुलिस में बतौर ए.एस.आई. तैनात है, का कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके चलते बिक्रमजीत सिंह ने अपने भाई दलजीत सिंह को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरा गांव सहम गया है।
Relationship wire: The murder of a real brother by a policeman, publicly put to death