FRONTLINE NEWS CHANNEL

Divya Jyoti jagrati sansthanFrontline news channelJalandhar

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अमन नगर में माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं समूह अमन नगर निवासी तथा अमन नगर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अमन नगर डा. बी. डी शर्मा क्लीनिक के सामने वाले मैदान में भव्य माता की चौकी होने जा रही है। स्वामी सज्जनानंद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया। यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर शाम 8 बजे से 11 बजे तक होने जा रहा है। माता रानी की सुंदर भेंटों का गुणगान करने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी मंगलावती भारती, साध्वी पल्लवी भारती अपनी संत मंडली के साथ दिल्ली से जालंधर पहुंच रहीं हैं। माँ एक शब्द ही नहीं बल्कि किसी भी मनुष्य की चेतना का एक मूलभूत स्तंभ है और इस स्तंभ का नाम है स्नेह, प्रेम, ममता अर्थात माँ। माँ की महिमा की व्याख्या हम शब्दों में कभी पूरी नहीं कर सकते है। माँ की ममता की व्याख्या सहज नहीं है। मां ममता की अगाध सागर है। माँ के आंचल को इस संसार में सबसे सुरक्षित और सुखद स्थान माना गया है। बालक जब कभी भी असुरक्षित महसूस करता है तो माँ का आँचल उसे सुरक्षा और सुकून देता है। इस तरह माँ हमारा सबसे बड़ी संरक्षक होती है। इस दौरान सभी भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था रहेगी। सभी व्यवस्थाएं मुकम्मत कर ली गईं है। इस दौरान डा. बी. डी शर्मा, गुरमीत सिंह, जसजीत सिंह, राज कुमार, अमरजीत सिंह, गुरुदेव सिंह, सुरिंदर कुमार, ओम प्रकाश, सुभाष, मुसाफिर सिंह, अवलीन तिवारी, हरप्रीत विरदी, सुरजीत कुमार, राजू, कन्नायिया, राजीव दुग्गल, अमन सूद आदि सदस्यों ने सभी शहरवासियों को माता रानी की चौकी पर पहुंचने की अपील की। Mother’s post is being organized in Aman Nagar by Divya Jyoti Jagrati Sansthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *