FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeDrugsFrontline news channelKapurthala

नशे में डूबती पंजाब की जवानी, शादीशुदा लड़की की हालत बयां करती यह भयानक तस्वीर

फ्रंट लाइन (कपूरथला) कपूरथला के मोहल्ला मेहताबगढ़ में नशे की भयानक तस्वीर सामने आई है। यहां एक युवती नशे की हालत में इधर-उधर घूमती नजर आई। कुछ महिलाओं ने उसे पकड़कर बेंच पर बिठाया, लेकिन वह बैठने की स्थिति में नहीं थी। इस दौरान वह खुद ही बेंच पर लेट गई। लड़की ने बताया कि उसे चिट्टे की आदत करीब तीन साल पहले उसकी सहेलियों और दोस्तों से लगी थी। वह शादीशुदा है और उसका पति ड्रग तस्कर है। उसने कहा कि वह राहगीरों से पैसे मांगती है और मोहल्ला मेहताबगढ़ में चौक पर खड़े नशा करने वालों से चिट्टा खरीदती है। नशे की वजह से उसकी हालत बिगड़ती देख उससे घर का पता पूछा तो उसने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। पति भी नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल में बंद है।
महिलाओं ने लड़की को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया
लड़की की हालत देखकर वहां मौजूद महिलाओं ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पिछले महीने भी सर्कुलर रोड पर एक बेंच पर नशे की हालत में एक लड़की मिली थी। सखी सेंटर की टीम द्वारा उसे सिविल अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र भेजा गया था। Drunk Punjab youth, this horrifying picture describing the condition of a married girl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *