फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) शहर में लुटेरों का आतंक जारी है। इनके द्वारा सरेआम लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला जालंधर में स्थित बस्तियों से सामने आई है जहां 5 लुटेरों द्वारा एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। लुटेरों ने युवक के सिर पर वार कर उससे मोबाइल फोन छीन भाग गए। इसी दौरान लोगों ने भागते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया और 5 फरार हो गए। लोगों ने लुटेरे की मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह फैक्टरी में नौकरी करता है और 6 हजार रुपए लेता है। पूछताछ दौरान उसने अपने साथियों के नाम राहुल, अभिषेक, सोनू और सन्नी बताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और अन्य युवकों की पकड़ने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए लुटेरे ने बताया है कि जिस युवक पर उन्होंने हमला किया है वह उसे अपने साथ लेकर आए थे। उसने बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उसके साथी ऐसी वारदात को अंजाम देंगे।
Terror of robbers continues in public: Youth attacked with sharp weapons, one under control