फ्रंट लाइन (ब्यूरो) गैंगस्टर दीपक टीनू के पुलिस कस्टडी में से फरार होने के मामले में पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में मानसा के सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल सिंह पर गाज गिरी है। पंजाब सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल सिंह को बर्ख्सात कर दिया है। वहीं पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दें कि आज गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, जिसके बाद पंजाब की राजनीति में काफी बवाल मच गया था। हर तरफ पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन की आलोचना हो रही थी। इसी मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए पंजाब सरकार ने लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है। पुलिस गैंगस्टर टीनू को रात के समय एक प्राइवेट गाड़ी में लेकर जा रही थी जिस दौरान वह फरार हो गया। दीपक टीनू को कपूरथला पुलिस प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर आई थी। फिलहाल पुलिस ने राज्य भर में अलर्ट जारी कर दिया है तथा राज्य की सीमाओं को सील कर दिया है ताकि फरार आरोपी राज्य से बाहर न जा सके।
The case of absconding of the main accused in the murder of Sidhu Musewala, Punjab government’s strict action against the negligent police personnel