स्कूल में 36 लाख की चोरी का मामला: चोर को भी पीछे छोड़ गया SHO, यह करतूत आई सामने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के एक एस.एच.ओ. का शातिर दिमाग उसे ही लाइन हाजिर करवा गया। दरअसल एक स्कूल से बीते दिनों 36 लाख रुपए कैश चोरी हो गया था। वह चोरी एक बिजली मकैनिक ने की थी।
चोरी हुई सारी रकम ब्लैक थी जिसका पता एस.एच.ओ. को जांच में लग गया। इसी बात का फायदा लेने के लिए एस..एच.ओ. ने चोर को ट्रेस करने के लिए दिन-रात एक कर दिया और चोर पकड़ा भी गया। पूछताछ में पता लगा कि उसने करीब 4 लाख रुपए के गहने और अन्य सामान खरीद लिया जबकि बाकी का कैश उसके पास है। एस.एच.ओ. को यह भी पता था कि 36 लाख में से सिर्फ 8 लाख है वाइट मनी है। थाना प्रभारी ने वह 8 लाख बरामद कर लिया जबकि जिस 4 लाख का सामान खरीदा था वह भी रिकवर करके बरामदगी में दिखा दिया गया। एस.एच.ओ. ने एक चौकी इंचार्ज के साथ मिल कर बाकी के 24 लाख डकार लिए लेकिन यह बात ज्यादा समय तक पुलिस अधिकारियों से नहीं छिप सकी। जैसे ही अधिकारियों को एस.एच.ओ. की इस करतूत बारे पता लगा तो एस.एच.ओ. को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह मामला जानने के लिए उच्च अधिकारियों ने उस चोर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल लिया कि वह चोरी के 32 लाख रुपए एस.एच.ओ. को दे चुका है जबकि चोरी के 4 लाख का जो सामान खरीदा था वह भी पुलिस के पास ही है। फिलहाल प्रवासी चोर से पूछताछ की जा रही है। यह खबर इस समय शहर में चर्चा बटोर रही है। यह एस.एच.ओ. पहले भी कई बार चर्चा में रहा है। Case of theft of 36 lakhs in school: SHO left behind the thief too, this act came to the fore