फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) कई अपराधिक मामलों में नामजद बदमाश फतेह का जन्मदिन मनाने की एक वीडियो वायरल हुई है। फतेह ग्रुप के युवकों ने जेल में बंद फतेह को वीडियो कॉल करके उसके जन्मदिन का केक काटा। इससे साफ हो गया कि फतेह जेल के अंदर मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है।
हैरानी की बात है कि सिद्धू मूसेवाले की हत्या के बाद भी जेल प्रशासन जागा नहीं है और ऐसे बदमाशों के पास जेल के अंदर मोबाइल मुहैया करवाए जा रहे हैं। जिन युवकों ने फतेह के बर्थडे का केक काटा वह जालंधर के ही बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जन्मदिन मनाने के लिए उन्होंने पार्टी भी रखी थी जिसमें शामिल 15 से 20 युवक ललकारे मारते हुए डांस भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो करणप्रीत नाम के इंस्टा होल्डर ने अपने स्टेटस पर लगाया जो बाद में वायरल हो गया। ऐसे बदमाश के साथ खुद की भी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर दिखाना सीधे तौर पर पुलिस को भी चुनौती है। फतेह को पकड़ने के लिए सिटी पुलिस ने काफी मशक्कत भी की जिसके बाद वह काबू आ सका था। उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में कुछ युवक अमन फतेह गैंग के भी हैं।
Celebrated Birthday of a jailed crook by making a video call, the video is becoming very viral