FRONTLINE NEWS CHANNEL

DCP-MLA विवाद के बाद अब इस जिले की DC से बदसलूकी, रोते हुए छोड़ा समारोह

फ्रंट लाइन (फरीदकोट) जालंधर के विधायक और डी.सी.पी. के बीच हुई हाथापाई के हाई वोल्टेज ड्रामे के मामले के बाद अब फरीदकोट में एक और अफसर से बदसलूकी का मामला सामने आया है। अब आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित्त सेखों की पत्नी बेअंत कौर और फरीदकोट की डी.सी. रूही दुग्ग के साथ समागम में बदसलूकी करने के आरोप लगे है। सूत्रों अनुसार इससे नाखुश डी.सी. रोते हुए समागम छोड़ कर चली गई।
सूत्रों अनुसार फरीदकोट में चल रहे बाबा फरीद प्रकाशोत्सव को लेकर समागम चल रहा था। सूफी गायक सतिंदर सरताज मुख्य कलाकार थे। इस समागम में सेखो की पत्नी बेअंत कौर भी पहुंची हुई थी पर उन्हें वी.वी.आई.पी. लाइन में सीट नहीं मिली। इससे नाराज होकर विधायक की पत्नी समागम छोड़ कर चली गई।
बाद में जिला प्रशासन अधिकारी उसे समझा कर वापिस लाएं। रात के समय मेहमानों और उच्च अधिकारियों के लिए रखे खाने के समारोह दौरान बेअंत कौर ने डी.सी. के साथ दुर्व्यवहार किया। वहां मौजूद अधिकारियों के मुताबिक ऐसे व्यवहार से दुखी डी.सी. रोते हुए समारोह छोड़ कर चली गई।
After the DCP-MLA controversy, now this district misbehaved with the DC, left the ceremony crying

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *