FRONTLINE NEWS CHANNEL

ChandigarhFrontline news channelPunjabPunjab cmSocial

स्मार्ट कार्ड धारक हो जाएं सावधान, बड़ी तैयारी में फूड सप्लाई विभाग

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब में आटा दाल स्कीम का लाभ ले रहे अमीरों की अब खैर नहीं। विभाग ने लोगों की जांच और लिस्टिंग शुरू कर दी है। इसके तहत जो भी कोई अमीर गरीबों के हक का अनाज लूटता पाया गया उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इसी लड़ी के चलते कई अमीर लोग गरीबों का अनाज खा रहे हैं। विभाग अब ऐसे स्मार्ट कार्ड वालें लोगों की लिस्ट बना रहा है जो लाखों की गाड़ियों और 2-3 कोठियों के मालिक हैं। इन सभी लोगों का नाम लिस्ट से काटा जाएगा और इन पर कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं कई परिवारों के सभी लोग विदेशों में रह रहे हैं और यहां बचे 1-2 मैंबर इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों के स्मार्ट कार्डों पर नाम काट दिए जाएंगे और बनती कार्रवाई भी होगी। बता दें कि विभाग ने अमीरों को खुद अपने कार्ड कटवाने के लिए अपील की है।

Smart card holders should be careful, food supply department in great preparation

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *