फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) सोशल मीडिया पर विगत दिवस वायरल हुई सरकारी डॉक्टर व आशा वर्कर की ऑडियो पर पंजाब मेडिकल काउंसिल ने गंभीर नोटिस लेते हुए डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज पंजाब को एक पत्र लिखकर कहां है उक्त डॉक्टर के खिलाफ कारवाई की जाए।
पंजाब मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कौंसिल के प्रधान डॉक्टर सी एस परुथी के आदेशानुसार डी एच एस पंजाब को पत्र लिखा गया है और इसलिए कॉपी प्रिंसिपल सेक्टरी हेल्थ को भी भेजी गई है। पत्र में लिखा गया है कि ऑडियो क्लिप में डॉ भावना जो सिविल अस्पताल अबोहर में गायनी विभाग में मेडिकल ऑफिसर है वह आशा वर्कर सत्या पर इस बात के लिए प्रेशर डाल रही है कि वह गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए उसके निजी अस्पताल लेकर आए और बदले में उसे टोटल बिल का 20 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा।।
Government doctor and Asha worker stirred up on viral audio, now PMC has taken this action