फ्रंट लाइन (बंगा) बंगा-फगवाड़ा नैशनल हाईवे पर शहर बहराम में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा होना का समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 अलग-अलग कारों में सवार 6 लोगों में से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। मौके से मिली जानकारी के अनुसार एक 18 टायरी ट्राला नंबर (पी.बी. 02 डी.वाई. 8200) जिसे मेजर सिंह पुत्र महिंद्र सिंह निवासी मुहम्मद शाह वाला (पल्लूवाल) तहसील जीरा जिला फिरोजपुर चला रहा था, जो मिट्टी-पत्थरों आदी से भरा हुआ था।
यह ट्राला बंगा की तरफ से जा रहा था और जैसे ही यह महिलपुर बेहराम टी-प्वाइंट पर पहुंचा तो इसके चालक ने तुरंत एकदम ट्राला माहिलपुर साइड की तरफ मोड़ दिया।
इसी बीच फगवाड़ा की ओर से आ रही 2 कारें जिनमें से एक कार नंबर (पी.बी. 06 एबी 1297) है, जिसमें एक परिवार के 3 सदस्य, पति-पत्नी और उनका बेटा सवार थे, पर पलट गया। इस सड़क दुर्घटना में उक्त कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार (पी.बी. 10 ई.डी. 6500) भी उक्त ट्राले की चपेट में आ गई, लेकिन उक्त कार में सवार 3 व्यक्ति जिसमें मनजिंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी पद्दी मट्ट वाली व उसके करीबी रिश्तेदार सुखविंदर कौर व उसका बेटा परमजीत सिंह घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि 2 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद ट्राले के नीचे फंसी कार को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना बहराम के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को गुरु नानक मिशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
Heartbreaking accident, painful death of 3 members of same family