FRONTLINE NEWS CHANNEL

बेटे-बहू को विदेश भेजने की चाह में लुट गया पुलिसकर्मी, लगा लाखों का चूना

 फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप)विदेश भेजने के नाम पर एक पुलिस मुलाजिम को दंपति ने चूना लगा दिया। पुलिस मुलाजिम कुलवंत सिंह निवासी मंडी मुल्लांपुर लुधियाना के ट्रेवल एजेंट दंपति अमित कुमार और पत्नी सीमा पब्बी के संपर्क में आया। उसने अपने पुत्र और बहू को कनाडा भेजने के लिए 8- लाख की मांग की और 70 लाख रुपए सौदा तय हुआ। दंपति पुलिसकर्मी के घर आए और दो बार 20 -20 लाख व 10 लाख नकद ले गए। फिर लॉकडाउन हो गया। लॉकडाउन खत्म होने पर उक्त दंपति ने 20 लाख रुपए और मांगे, लेकिन कुलवंत सिंह ने उन्हें वीजा दिखाने की बात कही। कुछ दिनों बाद कुलवंत सिंह के घर एक पार्सल आया, जब पार्सल खोला गया तो वहां बच्चों के पासपोर्ट और दस्तावेज थे।
जब कुलवंत सिंह ट्रैवल दंपति के पास गया और अपने पैसे वापिस मांगे तो दंपति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इस संबंधी कुलवंत सिंह ने एक दर्खास्त एस.एस.पी. देहाती को दी जिसकी जांच एस.पी. (डी) एच.एस. परमार ने की और दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच के बाद ट्रैवल एजेंट दंपति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Policeman was robbed in the desire to send son and daughter-in-law abroad, it was worth lakhs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *