FRONTLINE NEWS CHANNEL

सवारियों से भरी 2 बसों के बीच जोरदार टक्कर, हाईवे पर मची चीख-पुकार

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) टांडा में एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल टांडा में हाईवे के नजदीक जाजा चौक के पास दो बसों की जबरदस्त टक्कर हो गई। सवारियों से भरी बसों में हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में करीब 25 यात्रियों के घायल होने की खबर मिली है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट से लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की एक पनबस और भोगपुर से टांडा आ रही एक निजी कंपनी की बस में भयानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निजी बस सड़क पर पलट गई और करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचकर डी. एस.पी. सब डिवीजन टांडा कुलवंत सिंह और थाना प्रभारी टांडा ओंकार सिंह बराड़ ने बचाव कार्य का जायजा लिया। साथ ही घायलों को एंबुलेंस व अन्य निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया, जहां कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस सड़क हादसे में दोनों बसों में सवार कुलविंदर कौर पत्नी तरसेम लाल गांव हरिपुर फिल्लौर, रोहित पुत्र बलवीर सिंह गांव बैंचां होशियारपुर, एकता पत्नी हरीश कुमार उत्तम नगर जालंधर, याशिका अरोड़ा पुत्री गिरीश कुमार निवासी जालंधर, नीलम पुरी पत्नी सुरिंदर पुरी कैंथां दसूहा, वरिंदर कौर पत्नी जसपाल सिंह गांव जाजा, गुरमीत कौर पत्नी बलदेव सिंह गांव हाजीपुर रोड अद्धा दसूहा, संतोष पत्नी अमरजीत निवासी जवाहर नगर लुधियाना, रानी देवी पत्नी प्रेमचंद निवासी देहरीवाल, रानी देवी पत्नी प्रेम चंद गांव देहरीवाल, परमिंदर कौर पुत्री कश्मीर सिंह निवासी मिर्जापुर जंडे गड़दीवाल, अंजू पत्नी अश्वनी निवासी समराला चौक लुधियाना, जगविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह गांव पतियाला जालंधर, बलवंत सिंह पुत्र सरदारी लाल लुधियाना, कमलेश कौर पत्नी बलवंत सिंह लुधियाना, गीता देवी पत्नी सुरिंदरपाल निवासी जलाल, कमलेश कुमारी पुत्री सतपाल सिंह निवासी गांव बस्सी जलाल, इंद्रजीत कौर पत्नी पृथ्वी राज गांव देहरीवाल, तमन्ना पत्नी अनिल कुमार दसूहा, सुरिंदर कौर पत्नी लखवीर सिंह दाता, बलवंत सिंह पुत्र सरदारी लाल लुधियाना घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होशियारपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंधी थाना प्रमुख टांडा इंस्पैक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Strong collision between 2 buses full of passengers, screaming on the highway

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *