जालंधर दिहाती की क्राइम ब्रांट की टीम ने रवि बलाचोरिया उर्फ रवि गुर्जर गिरोह के 3 शूटरों को हथियारों व हेरोइन सहित गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस को इनके पास से 3 पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। सरबजीत सिंह बाहिया एस.पी.डी. जांच जालंधर दिहाती ने बताया कि क्राइम ब्रांच के ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह की विशेष पुलिस पार्टी द्वारा दयालपुर से करतारपुर सर्विस लेन की ओर जा रहे थे। हाईटेक नाका पोस्ट दयालपुर के करीब 200 गज की दूरी पर पुलिस पार्टी पहुंची, तो सामने से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी की गाड़ी को देख युवक घबरा गया और अपनी पैंट की जेब से एक भारी लिफाफा निकाल कर सड़क किनारे फेंक दिया और पेशाब करने के बहाने सड़क किनारे बैठ गया।
इस दौरान ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से उसे काबू करके नाम और पता पूछा, जिसने अपना नाम दिलबाग सिंह उर्फ बागा पुत्र तारलोक सिंह निवासी छोटा बुड्ढा थे ब्यास थाना ब्यास जिला अमृतसर ग्रामीण बताया। ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह ने दिलबाग सिंह द्वारा बंद लिफाफे की जांच की तो उसमें हेरोइन मिली, जिसका वजन 40 ग्राम था। ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह ने व्यक्ति की पहनी हुई पैंट से एक देशी पिस्तौल 30 बरामद की, जिसे अनलोड करने तथा उसके मैगजीन में 10 रौंद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना करतारपुर जिला जालंधर दिहाती थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरा पिस्तौल गुरसेव सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी गांव घग्गे खाना बैरोवाल जिला तरनतारन हाल निवासी एस.पी. एनक्लेव ब्यास थआने जिला अमृतसर दिहाते को 50,000 रुपए में करीब 4 महीने पहले ही बेच दिया था। जिसको नामजद करके गिरफ्तार किाय गया उसके पास से 32 बौर देसी पिस्तौल सहित 2 जिंदा रौंद बरामद हुए। इसके अलावा दिलबाग सिंह उर्फ बाा ने अन्य पूछताछ दौरान माना कि उक्त हथियारों के अलावा 32 बोर देसी पिस्तौल सहित 3 जिंदा रौंद बरामद किए गए। बलविंदर सिंह उर्फ बबलू उर्फ ब्रैंड उक्त ने अपने साथियों से मिलकर विधाना सभा चुनाव 2022 दौरान गुरप्रताप सिंह वडाला पूर्व हलका केंद्र जिला जालंधर की रैली दौरान गुरप्रीत सिंह उर्फ गौपी पुत्र पहन सिंह निवासी खीवा थाना सदर नकौदर जिला जालंधर दिहाती पर जान से माने की नीयत गोलियां चलाई थी। इस संबंधी मुकद्दमा नंबर 14 धारा307, 427, 506, 148, 149, 25-27-58-59 असला एक्ट थाना सदर नकोदर जिला दिहाती रजिस्टर किया गया था।
Police got big success, 3 shooters of Gujjar gang arrested with weapons