फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप)कांग्रेस में लंबे समय से सेवा निभा रहे जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी और कांग्रेसी पार्षद रोहन सहगल पार्टी को अलविदा कहते हुए ‘आप’ में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि डिप्टी मेयर बंटी व रोहन सहगल के साथ कौंसलर मिंटू जुनेजा और मिंटू गुज्जर ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। विधायक शीतल अंगुराल व अन्य नेताओं की मौजूदगी में इन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। बताया जा रहा है कि ये नेता कांग्रेस में लंबे समय से सेवा निभा रहे थे, जो अब कांग्रेस को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
Shock to Congress, many leaders including deputy mayor joined “AAP”