FRONTLINE NEWS CHANNEL

गुरु नानक पुरा जागरण कमेटी द्वारा 26 वां वार्षिक विशाल भगवती जागरण 

फ्रंट लाइन (रमेश,नवदीप) गुरु नानक पुरा जागरण कमेटी द्वारा 26 वां वार्षिक विशाल जागरण मेन बाजार गुरु नानक पुरा जालंधर में बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। जागरण के सम्बंध में जानकारी देते हुए गुरु नानक पुरा जागरण कमेटी के प्रधान डा. मुकेश वालिया ने बताया कि 3 सितम्बर दिन शनिवार (आज) को माता रानी की कृपा से विशाल जागरण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आज रात 8 बजे पूजा करने के उपरांत रात 9 बजे जागरण प्रारम्भ होगा तथा 4 सितम्बर को सुबह 6 बजे आरती होगी तथा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जायेगा।
डा. वालिया ने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर गली नंबर 7 में भक्तों को पंक्ति में बिठाकर लंगर खिलाया जायेगा तथा चाय का लंगर सारी रात चलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार माता रानी का भव्य दरबार देखने योग्य होगा और जागरण में भव्य झांकियां दर्शनीय होगी l उन्होंने कहा कि जागरण दौरान सनी स्टूडियो द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जाएगी। डा. वालिया ने कहा कि जागरण में वरुण मदान एंड पार्टी, राय जुझार सिंह एंड पार्टी और महंत केवल खन्ना एंड पार्टी द्वारा माता रानी की महिमा का गुणगान किया जायेगा। डा. वालिया ने समस्त कमेटी की तरफ से शहरवासियों को भव्य जागरण में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
26th Annual Vishal Bhagwati Jagran by Guru Nanak Pura Jagran Committee today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *