फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब में एक आम आदमी पार्टी की महिला विधायक घरेलू हिंसा की शिकार बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विधायक बलजिंद्र कौर को उसके पति ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हुई और सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसके बाद मामला सार्वजनिक हो गया है। फिलहाल महिला विधायक के साथ पति द्वारा किए जा रहे सुलूक की हर तरफ निंदा हो रही है।
बता दें कि तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंद्र कौर को थप्पड़ मारने की वीडियो सामने आई है, जिसमें महिला विधायक बलजिंदर कौर को थप्पड़ किसी ओर ने नहीं बल्कि उनके पति की ओर से ही मारा गया है। बठिंडा की विधानसभा सीट तलवंडी साबो आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर का परिवारिक झगड़ा चल रहा है, जिसके चलते यह थप्पड़ मारने की वीडियो सामने आई है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवालों की झड़ी लग गई है। Husband slaps “AAP” MLA, incident CCTV imprisoned in