फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) अकाली दल के बाद आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिला। उन्होंने मांग की कि बॉर्डर एरिया में होने वाली माइनिंग की एन.आई.ए. से जांच कराई जाए। इसके साथ-साथ पंजाब की एक्साइज पॉलिसी की भी सी.बी.आई. जांच करवाई जाए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी को मुश्किलों में डाल दिया है। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बी.एस.एफ. ने बताया है कि बॉर्डर एरिया में माइनिंग होने के चलते वहां सीमा पार से आने वाले ड्रोनों का पता नहीं चलता। इसके बाद हाईकोर्ट ने वहां हो रही माइनिंग पर रोक लगा दी। प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि इस माइनिंग की गहनता से जांच होनी चाहिए और इसमें कौन-कौन शामिल हैं उनके नाम सामने आने चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी करोंडों का शराब घोटाला हुआ है। पंजाब की एक्साइज पॉलिसी दिल्ली के जैसे ही है। जिस तरह से दिल्ली में मामला दर्ज किया गया है उसी तरह पंजाब में भी इस घपले की जांच करवाई जाए। उन्होंने मांग की है कि पंजाब में सी.बी.आई. को इस घपले की जांच सौंपी जाए।
AAP’s troubles increased, after Akali Dal, now Congress party met Governor