फ्रंट लाइन (फगवाड़ा) फगवाड़ा के सिटी थाने से मात्र 300 मीटर के करीब की दूरी पर पुराने सिविल हस्पताल की खंडर बनी इमारत के पास सुबह सफाई सेवकों द्वारा श्री गुटका साहिब के पावन स्वरूप के अंग बिखरे मिल है। बेअदबी की इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के भी होश ऊड़ गए और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिख जत्थेबंदियों के नुमाइंदे सुखदेव सिंह व अन्य भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इस घटना को पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश बताया और साथ ही प्रशासन को शनिवार तक का समय देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का अलटीमेट दिया।
Big News: The sacrilege of Shri Gutka Sahib in Punjab, the hands and feet of the police swelled