FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के इस इलाके में Murder, खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) थाना डिवीजन नंबर 2 के एरिया न्यू हरदेव नगर में 65 साल के बुजुर्ग का मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है । मृतक का शव उसके घर में बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला। मर्डर की सूचना मिलते ही एसीपी सेंट्रल अश्विनी कुमार एवं थाना डिवीजन नंबर दो के प्रभारी गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

पहचान सुखदेव सिंह पुत्र तरसेम सिंह के रूप में हुई है। मृतक के मनीला में रहते बेटे पवित्र सिंह ने अपने चाचा दविंद्र सिंह को फोन कर जानकारी दी कि उसका पिता सुखदेव सिंह फोन नहीं उठा रहा है जिसके बाद दविंद्र सिंह जो कि मकसूदां के इलाके हेलरां में रहता है, ने मौके पर जाकर देखा कि उसके बड़े भाई सुखदेव सिंह का किसी ने मर्डर कर दिया है। खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था। न्यू हरदेव नगर में हुए मर्डर को लेकर थाना डिवीजन नंबर 2 में जिला कपूरथला के गांव नंगल सपरोड के रहने वाले जसप्रीत सिंह सोहल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत 128 नंबर एफ आई आर दर्ज की गई है। इस मर्डर को लेकर कुछ ही समय के बाद कमिश्नरेट पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।

Murder in this area of ​​Jalandhar, dead body of elderly found covered in blood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *