FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyAkali dalFrontline news channelJalandhar

सुखबीर बादल ने CM भगवंत मान पर निशाना साधते हुए ”आप” सरकार के लिए कही ये बातें

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के इतिहास की सबसे भ्रष्ट और अप्रभावी सरकार बनकर उभरी है। यह बात पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने शुक्रवार को जालंधर के अपने दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पहले चार-पांच महीने में 500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है, जिस तरह दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तारियां हुई हैं, उसी तर्ज पर पंजाब में भी सी.बी.आई. और अन्य केंद्रीय एजेंसियां ​​आप नेताओं को गिरफ्तार करेंगी।
बादल ने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। जालंधर के हालात इतने खराब हो गए हैं कि निगम के पास एक रुपया भी नहीं है और सड़कों पर रोशनी भी नहीं है। सुखबीर बादल ने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो नाम के ही मुख्यमंत्री हैं, असली मुख्यमंत्री राघव चड्ढा हैं, जिन्होंने आबकारी समेत कई जगहों पर लूटपाट की है। राज्यसभा के सदस्य के रूप में वह पंजाब में हर तरह की अवैध गतिविधियां कर रहे हैं इसलिए यह बहुत दुखद है कि पंजाब में अगले 5 वर्ष पंजाब को 20 वर्ष पीछे ले जाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह मनण, जगबीर सिंह बराड़, पवन कुमार टीनू, चंदन ग्रेवाल, सुखमिंदर सिंह राजपाल आदि मौजूद रहे।
Sukhbir Badal while targeting CM Bhagwant Mann said these things for the “AAP” government

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *