FRONTLINE NEWS CHANNEL

फिर पंजाब आ सकते हैं PM मोदी, अब की बार लग सकती है इस पर मोहर

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फिर पंजाब आ सकते हैं। यह आश्वासन खुद प्रधानमंत्री ने बीते कल न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के बाद पंजाब के भाजपा नेताओं के साथ बैठक के दौरान दिया। उन्हें फिरोजपुर में पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर के शिलान्यास और बठिंडा में एम्स के उद्घाटन के सिलसिले में आने का न्यौता पंजाब भाजपा नेताओं ने दिया था।  
इस पर मोदी ने तुरंत हामी भरी और दिल्ली जाकर अपने शैड्यूल के मुताबिक पंजाब आने का कार्यक्रम बनाने का भरोसा दिया। माना जा रहा है कि वह सितम्बर या अक्तूबर के पहले पखवाड़े फिर पंजाब आएंगे। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, राजेंद्र मोहन सिंह छीना, प्रदेश महासचिव डा. सुभाष शर्मा व जीवन गुप्ता के अलावा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रधान व पूर्व सांसद सुनील जाखड़, राणा गुरमीत सिंह सोढी, डा. राजकुमार वेरका, केवल ढिल्लों, बलबीर सिंह सिद्धू, फतेह जंग सिंह बाजवा, अरविंद खन्ना, नरेंद्र सिंह रैना, दयाल सिंह सोढी आदि नेता मौजूद थे।
पी.एम. ने कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं से भी की बातचीत
खास बात यह रही कि मोदी के आसपास कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं का ही जमघट रहा। मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव संबंधी फीडबैक भी इन नेताओं से ली, जिसमें नए बने भाजपाइयों ने भी अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार खुले माहौल में इस तरह की चर्चा पंजाब के पार्टी नेताओं के साथ कर रहे थे। खास बात यह थी कि इनमें ज्यादातर वे नेता थे, जो कांग्रेस से आए थे। प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं को उन मुद्दों पर संजीदगी से काम करने को कहा जो इन नेताओं ने चुनावी तैयारियों के संबंध में उठाए थे। Then PM Modi can come to Punjab, this time may be stamped on it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *