FRONTLINE NEWS CHANNEL

लड़की के parents ने किया शादी से इंकार, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

फ्रंट लाइन (पटियाला) कस्बा बहादुरगढ़ में एक नौजवान ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आरियन पुत्र सीता राम निवासी बहादुरगढ़ के रूप में हुई। इस मामले में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें पायल बेटी राजेश कुमार, गीता पत्नी राजेश कुमार और राजेश कुमार पुत्र बिन्देसवरी निवासी कबसा बहादुरगढ़ शामिल हैं।
इस मामले में पिंकी पत्नी सीता राम निवासी कस्बा बहादुरगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे आरियन की पायल के साथ पिछले 4-5 साल से दोस्ती थी और दोनों आपस में विवाह करवाना चाहते थे। परन्तु पायल के माता-पिता शादी के खिलाफ थे और वह आरियन को धमकाते रहते थे। इन सबसे तंग आकर उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
The girl’s parents refused to marry, the young man took a dreadful step

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *