फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) यहां के संघा चौक निकट स्थित पर्ल आईज एंड मैटरनिटी होम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नर्स का तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल में बने होस्टल की छत पर कुछ अज्ञात लोगों ने 2 नर्सों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में ब्यास निवासी बलजिंद्र कौर की मौत जबकि फगवाड़ा निवासी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
Murder of nurse in this hospital of Jalandhar, chaos ensues