फ्रंट लाइन (संगरूर) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 अगस्त को संगरूर मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखा था। इसके निर्माण कार्य पर अब हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कॉलेज 25 एकड़ में बन रहा है। इसका कुल खर्चा 345 करोड़ रखा गया है। यह कॉलेज जिस जमीन पर बन रहा है उसे लेकर एस.जी.पी.सी. ने विरोध जताया है और हाईकोर्ट ने इसके लिए सरकार को नोटिस भी जारी किया था। अब यह खबर सामने आई है कि हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। एस.जी.पी.सी. का कहना है कि यह जमीन गुरूद्वारे की है और उनके अधीन आती है। इसलिए इस जमीन पर पंजाब सरकार कॉलेज नहीं बनवा सकती। अब देखना यह होगा कि क्या यह कॉलेज समय पर पूरा हो पाएगा या फिर हमेशा के लिए इसका काम रोक दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह कॉलेज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ड्रीम प्रोजैक्ट है। इसका काम रुकने से मान सरकार को झटका लगा है। The government got a setback, the High Court gave this decision