फ्रंट लाइन (टांडा,दसूहा) दसूहा में भयानक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की मौत हो गई। हादसा रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज दसूहा पर हुआ, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक यह छात्र रोजाना की तरह दसूहा स्थित डी.ए.वी. स्कूल जा रहे थे कि दसूहा-मियाणी ओवरब्रिज पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सरकारी अस्पताल दसूहा में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जालंधर रेफर कर दिया गया। दसुहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्रों की उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
Terrible road accident, painful death of 2 school students