FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandhar

रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला, घटना सी.सी.टी.वी. में कैद (तस्वीरें)

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) जालंधर के थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आते अवतार नगर की 10 नंबर गली में जिम से आ रहे युवक पर 10 से 15 नौजवानों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले दौरान नौजवानों के पास तेजधार हथियार और पिस्टल भी की तस्वीरें गली में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की पहचान यशकीरत सिंह निवासी फिल्लौर के तौर पर हुई है ।
जानकारी अनुसार यशकीरत सिंह अपनी भुआ के घर जालंधर के अवतार नगर में रहता है। यशकीरत की भुआ के बेटे अमन ने बताया कि यशकिरत जब जिम से घर आ रहा था तो एकदम से 10 से 15 लड़के तेजधार हथियारों से घेर कर हमला करना शुरू कर दिया। हमले दौरान एक लड़के के पास पिस्टल भी थी जो उसने जसकीरत पर तानी हुई थी जिसकी तस्वीरें सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हुई है।
अमन ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है कुछ समय पहले किसी झगड़े में राजीनामा करवाने गए अमन के पिता की उन लड़कों से बहस हो गई थी जिस बात को लेकर उन्होंने जसकीरत पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *