FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channel

गुरुद्वारे से उठाकर ग्रंथी सिंह से पार की शर्म की सारी हदें, घटना सुन खौल उठेगा खून

फ्रंट लाइन (मलेरकोटला) पंजाब के मलेरकोटला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक ग्रंथी सिंह की मारपीट की गई और उसके बाद उस पर पेशाब तक फेंका गया है। पहले ग्रंथी सिंह को गुरुद्वारे से उठाकर घर लाया गया उसको डंडे से बेरहमी से पीटा गया। वहीं ग्रंथी सिंह के मुंह पर काली सिहाई पोथी गई और उसका जबरन मुंह काला कर पेशाब फेंका गया। सूत्रों के मुताबिक़ उससे पेशाब पिलाने की भी कोशिश की गई।
All the limits of shame crossed from Granthi Singh by lifting it from the gurudwara, the blood will boil after hearing the incident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *