FRONTLINE NEWS CHANNEL

दिल दहला देने वाला हादसा: JCB की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

फ्रंट लाइन (सुल्तानपुर) सुल्तानपुर लोधी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जे.सी.बी. की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सुल्तानपुर लोधी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में नई ईमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। स्कूल के निर्माण का काम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने स्कूल के अंदर अस्थाई घर बना लिया था और वहीं रुक गए थे। मंगलवार की शाम करीब 4 बजे जब निर्माण कार्य चल रहा था तो एक मासूम बच्चा जिसकी उम्र 2 साल बताई जा रही है  रेत ढोने जा रही जे.सी.बी. मशीन की चपेट में आ गया जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जे.सी.बी. चालक मौके से फरार हो गया।
इस बीच, बच्चे के माता-पिता से बातचीत को उन्होंने बताया कि लगभग 3 महीने से इस ईमारत का निर्माण के लिए गुरदासपुर ठेकेदार के अधीन काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले 3 महीनों से उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया गया है। लेकिन उन्हें काम करने की धमकी दी जा रही थी, और आज ये अनहोनी हो गई। इस पूरी घटना के बाद मृत बच्चे के शव को सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मौके पर पहुंचकर सुल्तानपुर लोधी पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल की जांच की और बच्चे के परिजनों से बात कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *