फ्रंट लाइन (रमेश,नवदीप) पंजाब सरकार के आदेशों पर जालंधर शहर में भी अब चंडीगढ़ की तरह ही सख्ती की जाएगी। हर चौक में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। इसके चलते ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले का चालान सीधा उसके घर पर पहुंच जाएगा।
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत पुलिस लाइन में लोकल बॉडी मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान रमन अरोड़ा, बलकार सिंह व पुलिस कमिश्नर और कांग्रेस के आदमपुर से विधायक मौजूद रहे। इसके साथ ही जालंधर के डिप्टी कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर इस मौके पर उपिस्थत रहे। जानकारी के अनुसार 60 के करीब कैमरे लगाए जा चुके हैं और 1200 कैमरे दिसम्बर महीने के अंतिम तक लगाए जाएंगे। 78 से 80 करोड़ का एक प्रोजैक्ट चल रहा है।
इस प्रोजैक्ट के चलते हर अपराधी और ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले 24 घंटे नजर रहेगी। शहर में चंडीगढ़ की तरह जल्द ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के कैमरों से चालान किए जाएंगे।
Jalandhar will follow the path of Chandigarh, traffic rules will have to be violated heavily