फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए पंजाब सरकार चौकस हो गई है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी जारी करते कहा कि लोगों को चाहिए कि कोरोना महामारी से बचाव और वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहन कर जाएं। पंजाब सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों कॉलेजों, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की अपील की है।
इसके साथ ही कहा गया है कि सोशल डिस्टैंन्सिंग की पालना की जाए। एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि सभी नागरिक जल्द से जल्द वैक्सीन की दूसरी डोज या फिर बूस्टर डोज लगवाए। बीमारी के लक्षण महसूस होने पर टेस्ट करवाने और कोरोना संबंधी नियमो की पालना करने की अपील की गई है।
Important news: It is necessary to wear mask again in Punjab, government issued advisory